राज्य में स्कूल खोलने को लेकर 85 फीसदी अभिभावकों की सहमति
- by admin
- Jul 11, 2021
मुंबई : राज्य में स्कूल शुरू करने को लेकर अभिभावकों की राय जानने के लिए शिक्षा विभाग सर्वे शुरू किया है। अब तक आए सर्वेक्षण के अनुसार करीब 85 फीसदी अभिभावकों ने स्कूल खोलने के लिए सरकार को हरी झंडी दे दी है। 85 फीसदी माता -पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार हैं। कोरोना महामारी से करीब डेढ़ साल से राज्य के सभी स्कूल बंद हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में राज्य में पहले चरण के कोविड मुक्त ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 15 जुलाई से कक्षा 8वीं से 12वीं तक शुरू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया था, लेकिन दूसरे दिन उसे रद्द कर दिया। उसके बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल शुरू करने के लिए महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने शिक्षा विभाग के माध्यम से राज्य के सभी अभिभावकों और शिक्षकों का सर्वेक्षण किया है। इस सर्वेक्षण में अब तक कुल दो लाख 25 हजार 194 अभिभावकों ने ऑनलाइन वोट किया, इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के 52.48% अर्ध-शहरी में 10.63% और शहरी क्षेत्रों के 36.89% फीसदी अभिभावक स्कूल खोलने के पक्ष में हैं। शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किए गए सर्वेक्षण सोमवार 12 जुलाई को रात 11 बजकर 55 मिनट तक चलेगा। शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूलों, शिक्षकों, प्रधानाध्यापकों और शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि वे अभिभावकों से सर्वेक्षण में अपने विचार दर्ज करने की अपील करें। इसके लिए महाराष्ट्र स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने सर्वे लिंक मुहैया कराया है। अभिभावक http://www.maa.ac.in/survey लिंक पर जाकर स्कूल शुरू करने के लिए अपनी राय दे सकते हैं। इस सर्वेक्षण का उद्देश्य अभिभावकों से विभिन्न प्रश्न पूछकर स्कूल शुरू करने के बारे में उनके बयान को समझना होगा। इसमें आपका स्कूल कहां है, क्या माता-पिता अपने बच्चे को स्कूल भेजने के लिए तैयार हैं? सर्वे में अभिभावकों से यह राय ली जा रही है। एक ओर जहां शिक्षक विभाग ने 15 जुलाई से कोविड मुक्त गांवों में स्कूल शुरू करने की अनुमति दे दी है, वहीं ग्राम पंचायत व स्थानीय निकाय स्कूलों को खोलने पर फैसला लेने की उम्मीद कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है, जो स्कूलों को शुरू करने के बारे में फैसला करेगी। अब स्कूल शुरू करने में अभिभावकों के सुझाव अहम माना जा रहा है। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों को शुरू करने के लिए अभिभावकों की ली जा रही राय के सामने आए आंकड़े से स्पष्ट होता है कि सरकार जल्द स्कूल खोलने पर निर्णय ले सकती है।

रिपोर्टर
admin