मरूधर तहलका 2024 विषेशांक पुस्तक का हुआ विमोचन
- by admin
- Sep 23, 2024
मुंबई - भारत जैन महामंडल के चारो फिरको के क्षमापना समारोह में लोकसभा स्पिकर श्री ओमजी बिरला सांसद श्री मिलींदजी देवडा , महाराष्ट्र के केबीनेट मंत्रीमहोदय श्री मंगलप्रभातजी लोढ़ा , श्री पार्श्वनाथ जैन तीर्थ के अध्यक्ष श्री रमेशजी मुथा भारत जैन महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सी .सी डाँगी , भाजपा दक्षिण मुंबई के उपाध्यक्ष श्री पवनजी मेहता , मेटलमार्केट के गजेन्द्रजी मुणोत , श्री मांगीलालजी मेहता , प्रशांतजी जवेरी, सुरेशजी जैन (लायन) , उत्तमजी शाह , एवं भारत जैन महमंडल के पदाधिकारी , जैन समाज के चारो फिरको के एक से बढ़कर एक श्रेष्ठीवर्यों ने श्री नाकोडा पार्श्वनाथ जैन तीर्थ अध्यक्ष श्री रमेशजी मुथा को जैन रत्न से सम्मानित किया ! ऐसे शुभ अवसर पर इन्हीं सभी महानुभावो के कर कमलो से मरूघर का तहलका पर्युषण विषेशांक पुस्तक 2024 का विमोचन हुआ। पुस्तक देखकर श्री ओम बिरला जी , सांसद मिलींद देवडाजी , केबीनेट मंत्री श्री मंगलप्रभातजी लोढ़ा , श्री रमेशजी मुथाने भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा पुस्तक इसी प्रकार की होनी चाहिए जिसमे ज्ञान की बाते हो पुस्तक को केटलॉक नही बनाना चाहिए जितनी छोटी पुस्तक होगी पाठकगण उसे चाव से पढ़ेंगे नहीं तो एक नजर मार कर साईड कर देंगे। कुलमिलाकर रविवार 22/9/024 का दिन जैन समाज के लिए सुनहरा व यादगार दिन रहा जगह-जगह रथ यात्रा क्षमापना दिन की उजवनी व जैन बंधुओ के मिलन समारोह हुए समाज की एकता व अखंडता बढ़ी व दिन के महात्सवो का समापन हुआ ।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin