वसई-विरार शहर नशीले पदार्थों का हब, पुलिस के लिए बना सिरदर्द
- by admin
- Dec 04, 2021
वसई : वसई-विरार शहर नशीले पदार्थों का हब बनता जा रहा है। शहर में बड़ी संख्या में नशीले पदार्थों की बिक्री और खपत हो रही है। वसई के छह पुलिस स्टेशन के क्षेत्र नशीले पदार्थों के हॉटस्पॉट बन गए हैं। इन सभी ६ थानों को नशा तस्करी के मामले में रोजाना कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।
वसई-विरार शहर नशे की चपेट में आता जा रहा है। शहर में नशा तस्कर और वितरक सक्रिय हैं। रोजाना बड़ी संख्या में नशा तस्करों का कारोबार चल रहा है। स्कूली बच्चे और कॉलेज के छात्र नशे के आदी हो रहे हैं। इसके भयंकर दुष्परिणाम सामने आने लगे हैं। वसई-विरार शहर में एमडी, चरस, गांजा, कोकीन, म्रेथाडान जैसे विभिन्न प्रकार के ड्रग्स बेचे और खरीदे जा रहे हैं। अधिकांश अपराधी ड्रग्स का इस्तेमाल करके वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस का कहना है कि नशीले प्रदार्थों के इस्तेमाल के लिए अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस नशे के दुष्चक्र को तोड़ना पुलिस के लिए सिरदर्द बना है।
मीरा-भायंदर, वसई-विरार पुलिस कमिश्नरेट के छह थानों में सबसे ज्यादा नशीले पदार्थ के मामले दर्ज हैं। इनमें नालासोपारा, तुलिंज, पेल्हार, वालिव, विरार और अचोले पुलिस स्टेशन शामिल हैं। इन सभी छह थानों को नशीला पदार्थ बेचने और सेवन करनेवालों के खिलाफ हर रोज कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके लिए इन छह थानों के इंचार्ज का व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया गया है। हर रोज कितनी कार्रवाई की जाती है, इसकी जानकारी इस ग्रुप में डालनी होगी। इस कार्रवाई पर प्रतिदिन पुलिस आयुक्त सदानंद दाते रिपोर्ट लेंगे।
पुलिस उपायुक्त (क्राइम) महेश पाटील ने बताया कि साल भर से लगातार नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक देवीदास हंडोरे, एंटी-नारकोटिक्स स्क्वॉड (एएनसी) के प्रमुख ने बताया कि आयुक्तालय की स्थापना के बाद से पिछले १३ महीनों में कुल १४१ नशीले पदार्थों से संबंधित मामले दर्ज किए गए हैं। ५ करोड़ ७३ लाख ६४ हजार का सामान जब्त और १९३ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

रिपोर्टर
admin