मीरा-भायंदरवासियों को मिलेगी पानी की समस्या से निजात
- by admin
- Dec 04, 2021
मीरा-भायंदर : विस्तारित मुख्य जलसेतु सूर्या प्रकल्प परियोजना से जल्द ही मनपा को २१८ एमएलडी पानी आपूर्ति की जाएगी, जिसकी मंजूरी राज्य सरकार ने दे दी है। बता दें मीरा-भायंदर मनपा को स्टेम प्राधिकरण से ८६ और एमआईडीसी से १२५ एमएलडी पानी, कुल २११ एमएलडी पानी की आपूर्ति मंजूर है लेकिन यहां पर १८५ से लेकर १९५ एमएलडी पानी की आपूर्ति की जा रही है। मनपा को २६ से ३१ एमएलडी पानी की आपूर्ति रोजाना कम हो रही है। सूर्या प्रकल्प से ४०३ एमएलडी पानी की आपूर्ति होगी, जिसमें से वसई-विरार को १८५ तो मीरा-भायंदर के लिए २१८ एमएलडी पानी आपूर्ति की मंजूरी राज्य सरकार ने दी है। मनपा पानी आपूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता सुरेश वाकोडे ने बताया कि इस योजना पर ४२१.४२ करोड़ रुपए खर्च हो रहा है, जिसका ६० प्रतिशत काम पूरा हो चुका है, बाकी का काम एक से डेढ़ वर्ष में पूरा होने की संभावना है।
शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक व विधायक गीता भरत जैन इस योजना को लेकर सतत प्रयास कर रहे थे। शहर तेजी से विकास कर रहा है और इसकी जनसंख्या दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। विधायक जैन ने जल आपूर्ति राज्य मंत्री गुलाबराव पाटील से मुलाकात कर पत्रों का आदान-प्रदान किया था। उस समय मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ फोन पर चर्चा की थी और सभी को पालिका द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट को जल्द से जल्द स्वीकृत कराने के लिए सहयोग करने का आदेश दिया था, जिसकी मंजूरी दे दी गई। मनपा आयुक्त दिलीप ढोले भी लगातार इस परियोजना को लेकर प्रयासरत थे, जिसमें सफलता मिली है।

रिपोर्टर
admin