हेलमेट रहेगा तभी मिलेगा प्रवेश! हाउसिंग सोसायटी और सरकारी कार्यालयों के बाहर लगेंगे बोर्ड
- by admin
- Jun 17, 2023
ठाणे : शहर में दोपहिया वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसकी वजह से चौड़ी-चौड़ी सड़कें भी वाहनों के लिए कम पड़ने लगी हैं। जरा सी असावधानी हुई तो दुर्घटना हो जाती है। कभी-कभी इन दुर्घटनाओं में जान भी चली जाती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहनों की संख्या अधिक होती है। हेलमेट नहीं होने की वजह से दुर्घटनाओं में दोपहिया चालकों मौत अधिक होती हैं। अब प्रादेशिक परिवहन विभाग ने हेलमेट पहने को लेकर जनजागृति अभियान शुरू किया है। शहर के हाउसिंग सोसायटी, सरकारी कार्यालयों और निजी संस्थानों के बाहर बोर्ड लगाया जा रहा है कि जिसमें दोपहिया वाहन चालकों को संबोधित संदेश रहेगा कि हेलमेट पहने रहेंगे तभी प्रवेश मिलेगा।
दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है। इस संदर्भ में ठाणे प्रादेशिक परिवहन विभाग की तरफ से परिपत्र भी जारी किया गया है, इसके बावजूद दोपहिया चालक हेलमेट नहीं पहनते हैं। ट्रैफिक पुलिस से बचने के लिए हेलमेट पास में रखे रहते हैं। ट्रैफिक पुलिस ने इस संदर्भ में सभी सरकारी कार्यालयों और निजी संस्थानों में दोपहिया से आने वालों को अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने का निर्देश दिया गया है। जनजागृति के तहत शहर के हाउसिंग सोसायटियों के बाहर बोर्ड लगाए जाने हैं।

रिपोर्टर
admin