फिल्म अभिनेत्री बनाने का झांसा देकर दो साल तक मुंबई की युवती का यौन शोषण
- by admin
- Sep 27, 2021
मुंबई: फिल्म अभिनेत्री बनाने का झांसा देकर दो साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए मुंबई की एक युवती ने इंदिरानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर डॉ. रामफल प्रजापति ने बताया कि दिव्यांश तिवारी व उसकी बहनों नीतू व नेहा को नामजद किया गया है। छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी। मुंबई के कांदीवली में रहने वाली एक युवती टिकटॉक पर वीडियो बनाती थी। करीब दो साल पहले एक कार्यक्रम में उसकी मुलाकात इंदिरानगर के मानस सिटी निवासी दिव्यांश तिवारी उर्फ राजेंद्र पंडित से हुई।
आरोप है कि राजेंद्र ने खुद को बड़ा व्यापारी बताया। कहा कि उसका प्रोडक्शन हाउस है और वह फिल्म बनाने जा रहा है। उसने युवती को बॉलीवुड अभिनेत्री बनाने का झांसा देकर जाल में फंसा लिया। राजेंद्र ने उसे दो साल तक अपने साथ लखनऊ समेत अन्य शहरों में लिवइन रिलेशन में रखा। वह गर्भवती हुई तो दबाव बनाकर गर्भपात करा दिया। शादी का दबाव बनाया तो उसे पीटकर भगा दिया। युवती का आरोप है कि उसने राजेंद्र के घर जाकर शिकायत की तो उसकी बहनों नीतू व नेहा ने खुद को सपा की बड़ी नेता बताते हुए जेल भेजवाने की धमकी देकर भगा दिया। इसके बाद पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराया। युवती ने बताया कि वह टिकटॉक पर वीडियो बनाने के साथ ही शॉर्ट फिल्मों में काम करती थी। इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म व यू-ट्यूब पर भी वीडियो पोस्ट करती थी। उसके पास करीब 25 लाख रुपये थे। दिव्यांश ने झांसा देकर करीब 20 लाख रुपये ऐंठ लिए थे।

रिपोर्टर
admin