नगरशेठ श्री अनंतभाई गीरघरलाल शाह हुये ओसवाल रत्न से सम्मानित
- by admin
- Aug 13, 2024
अखिल भारतीय ओसवाल महासंघ एवं मरूघर का तहलका परिवार द्वारा गोडीजी मंदिर के कायमी ध्वजा लाभार्थी व मैनेजिंग ट्रस्टी जिन्होंने श्री गोडीजी जैन मंदिर के द्विशताब्दी महोत्सव पर पूरे मुंबई के जैन संघो मे स्वामीवात्सल्य रखा था व पूरे मुबंई के जैनो संघो मे ड्राईफ्रूट की मिठाई घर घर पहुचाई थी ऐसे धोधारी जैन समाज के नगरशेठ भामाशा श्री अनंतभाई गीरघरलाल शाह को ओसवाल रत्न से सम्मानीत किया गया ! रविवार 4 अगस्त 2024 को योगी सभागृह मे श्री अनंतभाई को सम्मानीत होना था लेकिन स्वास्थय खराब होने की वजह से वो समारोह मे नही आ सके ! तारीख 13 / 8 / को श्री प्रशांत जवेरी , श्री प्रवीणमेहता, श्री जगदीश मेहता, श्री हसमुख मरलेचा ने उनके ऑफीस पर जाकर उनका हार साफा दुप्पट्टा व मोमेन्टो से बहुमान कर ओसवाल रत्न से सम्मानीत किया।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin