निलंबित पुलिस अधिकारी परमबीर सिंह को एसीबी ने फिर दिया समन, दो फरवरी को जांच के लिए बुलाया
- by admin
- Jan 28, 2022
मुंबई : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने निलंबित पुलिस अधिकारी परमबीर सिंह को एक बार फिर से समन देकर पूछताछ के लिए बुलाया है। यह तीसरी बार है जब उन्हें बुलाया गया है. इससे पहले अलग-अलग कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने एसीबी से दूरी बनाए रखी है। अब 2 फरवरी को साढ़े बारह बजे उन्हें एक बार फिर से वर्ली स्थित कार्यालय में बुलाया गया है। गौरतलब हो कि सिंह ने एक बार सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर होने वाली सुनवाई का हवाला दिया था, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज सभी मामलों की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को सौंपने की मांग की थी। जबकि दूसरी बार कोविड संक्रमण के मद्देनजर पेशी के लिए अतिरिक्त समय मांगा था. वकील के जरिए एसीबी को भेजे गए जवाब में कहा था कि वे फिलहाल छत्तीसगढ़ में हैं।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin