1 करोड़ 13 लाख की धोखाधड़ी, पनवेल पुलिस में दर्ज हुआ मामला
- by admin
- Jan 24, 2022
नवी मुंबई। केमिकल ड्रम में पानी भरकर कंपनी को 1 करोड़ 13 लाख का चूना लगाने वाले कंपनी के ही कर्मचारी पर पुलिस ने आज मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी ड्रम में भरा केमिकल भिवंडी में बेंच देता था और उसमें पानी भर के कंपनी में रख देता था। मालिक को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उसने पनवेल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है। गौरतलब हो कि कंपनी ने चीन से आयातित 44 बैरल केमिकल RS-602 और 80 बैरल केमिकल HMS-240B को एलसीएल लॉजिस्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शिरधों, पनवेल के JNPT पोर्ट पर रखा था। इसमें गोदाम प्रबंधक भरत उंडे ने अपने आर्थिक लाभ के लिए 14 जनवरी को वहां से माल भरके भिंवाड़ी में ले जाकर बेंच दिया और ड्रमों में रसायनों की जगह पानी भरके रख दिया। जिससे कंपनी को एक करोड़ 13 लाख से ऊपर का नुकसान हुआ है। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin