बोरिवली पूर्व स्थित महाराष्ट्र युवा संघ द्वारा धूम धाम से मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस
- by admin
- Jan 26, 2022
मुंबई : बोरिवली पूर्व स्थित महाराष्ट्र युवा संघ द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूम धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. संस्था के अध्यक्ष जमुनाप्रसाद पटेल की अध्यक्षता मे प्रमुख अतिथी संतोष तिवारी व अन्य गणमान्य व्यक्तीयों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया. स्थानीय बच्चो को मिठाई, चॉकलेट, बिस्किट के साथ संस्था द्वारा नोटबुक का वितरण किया गया. कार्यक्रम मे संस्थाध्यक्ष जमुनाप्रसाद पटेल, परमेश्वर सलगर, एडवोकेट राजेंद्र चौबे, ज्ञानेश्वर विठ्ठल कडूकर, श्याम सुंदरी रविंद्र शर्मा, दिनेश पटेल, विजय लक्ष्मी विष्णू गुप्ता, अशोक धोडिया, सुवर्ण गणेश मोरे, सुनील पटेल, राम कृपाल शर्मा, झमकू बेन धोडिया, राजकुमार मिश्रा, एडवोकेट अखिलेश दुबे, ब्रह्मदेव पांडे, महेंद्र बारिया, पूजा पांडे, आशुतोष तिवारी व भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin