चौधरी बने जिलाध्यक्ष
- by admin
- Sep 20, 2024
भारतीय किसान संघ पाली के जिलाध्यक्ष पद पर फालना निवासी जोधाराम चौधरी को निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया इनका कार्यकाल तीन वर्ष का रहेगा इस अवसर पर उनके अपने शहर के नागरिकों ने साफ़ा व माला एवं शाल के साथ सम्मान किया इस अवसर पर चौधरी ने कहा की संगठन ने मुझे जो ज़िम्मेदारी दी है इसका मैं पूर्ण ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन करूँगा एवं किसानों की जायज़ माँगो के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा अगर संगठन का कोई कार्य सरकार से संबंधित होगा तो मुख्यमंत्री से भी सीधे वार्तालाप के लिए जयपुर भी जाएंगे इस अवसर पर पाली जिला कलेक्टर ने भी कहाँ की किसान संघ को फ़सल बीमा का पूरा फ़ायदा दिलवाने का प्रयास करेंगे इस अवसर पर चौधरी को बधाई देने वालों में साथ संत श्री छोटूराम जी महाराज तहसीलदार हरि सिंह राजपुरोहित अधिशासी अभियन्ता निमेंद राज सिंह,राम किशोर गोयल,अमित मेहता अधिवक्ता कमल श्रीमाली नरेंद्र सुथार,बहादूर सिंह खालसा,देवेंद्र सीदावत, हरि पाल शर्मा,गणपत चौधरी,कीका राम चौधरी,पूर्व सरपंच नारलाई दौलत चौधरी,नरेन्द्र चौधरी, कन्हैया लाल शर्मा वेदराज ,रवि टाक सहायक अभियन्ता अवधेश राज सिंह, नरेन्द्र शर्मा कनिष्ठ अभियन्ता,प्रवीण राठौड़,राजेंद्र जैन,नेका राम चौधरी,बंसीलाल मालवीय आदि लोगों ने चौधरी को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin