4 घंटे का सफर 10 घंटे में हो रहा पूरा, मुंबई-नासिक NH3 पर सफर बना रही मुसीबत
- by admin
- Jul 03, 2024
भिवंडी : मुंबई-नासिक
हाइवे
पर
जगह-जगह
हुए
गड्ढों
और
काफी
धीमी
गति
से
हो
रहे
निर्माण
कार्य
से
ठाणे
से
लेकर
वडपे,
वाशिंद,
शहापुर
और
चेरपोलीघाट
तक
पिछले
कई
दिन
से
भारी
ट्रैफिक
जाम
हो
रहा
है।
हाइवे
पर
घंटों
जाम
के
कारण
वाहनों
की
लंबी
कतारें
लग
रही
हैं।
हाइवे
पर
जहां
बड़े-बड़े
गड्ढे
हो
गए
हैं,
वहीं
आसनगांव
में
रेलवे
ब्रिज
और
वाशिंद
में
फ्लाइओवर
का
काम
चल
रहा
है।
आए
दिन
हो
रहे
भारी
ट्रैफिक
जाम
के
कारण
नासिक
से
ठाणे,
मुंबई
की
ओर
जाने
वालों
को
दिक्कतों
को
सामना
करना
पड़
रहा
है।
जाम
की
वजह
से
सबसे
अधिक
परेशानी
ऐम्बुलेंस
और
स्कूली
बसों
को
उठानी
पड़
रही
है।
बताया
जाता
है
कि
जाम
की
चपेट
में
राज्य
के
मुख्य
सचिव
भी
आ गए
थे।
रविवार
को
नासिक
से
आते
समय
ट्रैफिक
जाम
में
फंसने
से
मुख्य
सचिव
नितिन
क़रीर
को
कसारा
से
मुंबई
तक
लोकल
ट्रेन
में
सफर
करना
पड़ा
था।बता
दें
कि
मुख्यमंत्री
एकनाथ
शिंदे
ने
मुंबई-नासिक
राष्ट्रीय
महामार्ग
पर
गड्ढों
और
हाइवे
के
काम
की
धीमी
गति
से
यातायात
जाम
की
समस्या
का
स्थायी
समाधान
करने
का
आदेश
दिया
था।
इसके
लिए
उन्होंने
28 जुलाई
2023 को
हाइवे
का
दौरा
करके
संबंधित
एजेंसियों
को
आदेश
दिया
था।
8-10 साल से चल रहा काम
मुख्यमंत्री के आदेश का कोई असर हाइवे निर्माण करने वाली एजेंसियों पर नहीं पड़ा। इससे पहली बारिश में ही देखने को मिल गया कि मुख्यमंत्री का आदेश अब भी कागजों पर ही है। हाइवे पर जगह-जगह हुए गड्ढों के कारण वाहनों की लंबी कतार लगने से वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। मुंबई-नासिक हाइवे पर आठ लेन सड़क का निर्माण पिछले 8-10 साल से
चल
रहा
है,
लेकिन
सड़क
निर्माण,
फ्लाइओवर,
रेलवे
ब्रिज
और
अंडरपास
आदि
काम
काफी
धीमी
गति
से
किया
जा
रहा
है।
नासिक,
ठाणे,
मुंबई
की
ओर
जाने
वालों
को
चार
से
पांच
किमी
तक
जाम
में
फंसना
पड़
रहा
है।
गड्ढों
के
कारण
हो
रहे
ट्रैफिक
जाम
से
निपटने
में
ट्रैफिक
पुलिस
के
पसीने
छूट
रहे
हैं।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin