मुंबई : दो हफ्ते में शुरू होगी मनपा की बाला साहेब ठाकरे स्वास्घ्य योजना...
- by admin
- Apr 08, 2022
मुंबई : मनपा के दवाखानों में खून की जांच सहित एक्सरे सहित सिटी स्कैन आदि मिलाकर कुल 100 तरह के जांच अब मनपा के दवाखानों में लोगो को मिलेंगे। मनपा ने इसकी घोषणा अभी मंजूर किए गए बजट में की थी । अब अगले दो स्प्ताह में इसकी सुविधा लोगो को मिलने लगेगी इस तरह की जानकारी मनपा अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने दी उन्होंने बताया कि शुरुआत में 10 दवाखानों में यह सुविधा मिलेगी उसके बाद मुंबई मनपा के 200 दवाखानों में यह सुविधा उपलब्ध होगी। बता दे कि मुंबई मनपा के केईएम नायर और सायन सहित कूपर ऐसे चार प्रमुख अस्पताल है इसके अलावा उपनगरीय अस्पताल में मरीजों को ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इन अस्पतालों में मरीजो की भारी भीड़ होती है। मुंबई में रहने वाले लोगो को छोटी सी बीमारी में भी बड़े अस्पतालों में ईलाज के लिए दौड़ भाग करनी पड़ती है।बड़े अस्पतालों का भार कम करने के लिए मनपा ने अपने दवाखानों में लोगो को रोजाना की लगने वाले रोजमर्रा के ईलाज सम्बंधित रोजाना की जरूरत अब दवाखानों में मिलेगा। मनपा ने 50 तरह के खून की जांच एक्सरे सीटी स्कैन सहित महिलाओं को लगने वाले जांच की सुविधा अपने दवाखानो मे मिलेगा। जिससे मरीजों को अपने रोजाना की जांच को लेकर अस्पताल में नही जाना पड़ेगा।मनपा के दवाखानों में 100 प्रकार के ईलाज की सुविधा दवाखानों में मिलेगा।दवाखानों में मरीजों को जांच की सुविधा मिलने से लोगो को उनके घर के पास सुविधा मिलने से लोगो को बड़े अस्पताल ईलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा । बड़े अस्पताल में मामूली मरीजो का भार कम होने से उन अस्पतालों के मरीजो को अच्चग इलाज होगा और लोगो को भी घर के पास अन्य इलाज की सुविधा मिलेगी।

रिपोर्टर
admin