सिंगापुर की धर्मगुरु को साढ़े दस साल की जेल
- by admin
- Jul 02, 2024
भक्तों से 43 करोड़ रुपए ठगे, आदेश न मानने पर उनके दांत निकलवाए, कैंची से मारा
सिंगापुर की धर्मगुरु वू मे हो (54) को साढ़े दस साल जेल की सजा हुई है। कोर्ट ने उन्हें अपने भक्तों के साथ धोखाधड़ी करने और उन्हें चोट पहुंचाने समेत 5 आरोपों में दोषी पाया। वू मे हो पर आरोप है कि वह अपने भक्तों का ब्रेनवॉश कर उन्हें बताती थी कि वह एक देवी है।
अगर भक्त उसके आदेश का पालन नहीं करते तो हो उन्हें क्रूर सजा देती थी। वह भक्तों को उनका मल खिलाती थी और प्लास से उनके दांत निकालने को कहती थी। यही नहीं, वह भक्तों पर कैंची से वार करती थी और उन्हें इमारत की दूसरी मंजिल से कूदने को भी कहती थी।
सिंगापुर के न्यूज चैनल CNA की रिपोर्ट के मुताबिक, वू मे हो खुद को भारतीय धर्मगुरु श्री शक्ति नारायणी अम्मा का भक्त बताती है। श्री शक्ति नारायणी अम्मा के भक्त उनको देवी नारायणी का पहला ज्ञात अवतार बताते हैं। वू मे हो सिंगापुर में साल 2012 से 30 भक्तों के समूह वाला एक आश्रम चला रही है। लोग उस पर विश्वास करें, इसके लिए वह हमेशा देवी जैसी साड़ी और मेकअप करके रहती है।
वू मे हो 2012 में श्री शक्ति नारायणी अम्मा से जुड़ी
वू मे हो साल 2012 में ही श्री शक्ति नारायणी अम्मा से सीधे तौर पर जुड़ी थी। इस दौरान उसने देवताओं और आत्माओं से बात करने वाली देवी के रूप में खुद की पहचान बनानी शुरू की। इसके बाद उसने अपने भक्तों से खुद को भगवान कहने को कहा।
कोर्ट में वू मे हो के भक्तों ने बताया कि हम अपनी बीमारियां ठीक करने और जीवन बेहतर करने के लिए उसके पास जाते थे। इसी दौरान वू मे हो लोगों से पैसे मांगती थी। वह कहती थी कि उन्हें अपने ‘बुरे कर्म’ को साफ करने के लिए भारत में अम्मा को पैसे भेजने होंगे। इस तरह वू ने भक्तों से 43 करोड़ रुपए ठगे।
वू का दावा- दान का पैसा भारत में गायों की देखरेख, मंदिर और स्कूल बनाने पर खर्च किया
वू ने दावा किया कि दान के पैसे को भारत में गायों की देखरेख, मंदिर और स्कूल बनाने के लिए खर्च करती है। 10 भक्तों ने वू पर आरोप लगाया कि उनसे जरूरी सामान खरीदने को कहा, खाना बनवाया, घर की सफाई करवाई और घूमने के लिए गाड़ियों का इंतजाम करने को मजबूर किया।
वू के भक्तों ने उस पर 2020 की शुरुआत में मारपीट का पहला केस दर्ज किया था, जिसके बाद अक्टूबर 2020 में उसे गिरफ्तार किया गया। पहचान न जाहिर करने की शर्त पर वू की एक भक्त ने बताया कि मैंने उसके साथ 2019 में काम किया था। एक त्योहार के दौरान वू ने मुझ पर 5 केन (टीन के डब्बों) से हमला कर दिया, जिसके बाद मेरे सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, एक आंख भी फूट गई।
महिला भक्त ने ये भी बताया, 'जब मैंने वू को अपने दर्द के बारे में बताया तो मुझे एक ‘पवित्र जल’ पीने और आंखों में डालने को कहा। उसने मुझे सूरज की ओर देखने का आदेश दिया, जिससे मेरी आंख खराब हो गई।'
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin