दुजाना के खिवान्दी मार्ग पर हनुमान चौक में स्थापित गणेश प्रतिमा का विसर्जन,रात में भजन संध्या व प्रसादी का आयोजन
- by admin
- Sep 19, 2024
दुजाना- गणपति नवयुवक मंडल के तत्वावधान में आयोजित सार्वजनिक गणपति महोत्सव का शुभारंभ गणेश चतुर्थी से गणपति प्रतिमा स्थापना के साथ शुरू हुआ था। जिसमें 10 दिवसीय धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ इस दौरान प्रतिदिन प्रातः व संध्या काल में भक्तो ने श्रध्दा से गजानंद की आरती उतारी एवं विशेष पूजा अर्चना की गणेश महोत्सव कार्यक्रम के 10 वे दिन अनंत चतुर्थी पर विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमो के बाद शाम को शोभा यात्रा निकाली जिसमें महिला, पुरुष ओर बच्चे नई वेशभूषा में सज धज कर भाग लिया गणपति शोभा यात्रा में श्रद्धालु डीजे की धुन ढोल धमाकों के साथ नाच गान कर गुलाल उड़ाते गणपति बप्पा के जयकारे गुंजायमान हुए इस दौरान श्रद्धालुओं को फुली मखाणे ओर बुन्दी के लड्डू प्रसाद के रूप में वितरित किए गये।जूलूस कस्बे के खिवान्दी मार्ग मीणो का बांस से होते हुए नेशनल हाईवे मुख्य बाजार,बस स्टैंड से हाईवे के पास आँमला नाला पहुंचा जहां मंत्रोच्चार के साथ पुजा अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना के साथ गणपति जी का अबके बरस तू जल्दी आ... उद्घोष के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया।रात में भजन संध्या एवं प्रसादी का आयोजन हुआ साथ ही मेहमानों का स्वागत व गणपति नवयुवक मंडल के सदस्यों का सम्मान किया गया इस मौके सरपंच कंकू देवी मीणा वार्ड पंच सीता देवी मीणा, पत्रकार सन्तोष सैन्दर समस्त गणपति नवयुवक मंडल के सदस्य सहित महिला, पुरुष एवं बच्चे मौजूद रहे।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin