अयोध्या पहुंचे मंत्रिमंडल के साथCM विष्णु देव, शबरी के बेर और इन सामग्रियों को करेंगे भेंट
- by admin
- Jul 13, 2024
छत्तसीगढ़ : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में शनिवार को उनका पूरा मंत्रिमंडल अयोध्या रवाना हुआ, जहां वे रामलला के दर्शन कर छत्तीसगढ़ की ख़ुशहाली की कामना करेंगे। इस दौरान रामलला को शिवरीनारायण से बेर फल के साथ विष्णुभोग चावल, कोसा वस्त्र, करी लड्डू, अनरसा और सीताफल सहित अन्य सामग्री भी भेंट करेंगे। विष्णु देव साय के साथ उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव,विजय शर्मा मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री लखनलाल देवांगन, मंत्री टंकराम वर्मा, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री दयाल दास बघेल विशेष विमान से रवाना हुए। मुख्यमंत्री साय ने रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में कहा कि आज पूरे मंत्रिमंडल के साथ अयोध्या जा रहे हैं, भगवान राम अपने वनवास काल में शबरी के झूठे बेर खाये थे इस लिहाज से हम रामलला के लिए शिवरीनारायण के बेर, विष्णुभोग चावल, कोसा वस्त्र, करी लड्डू समेत अन्य सामग्री लेकर जा रहे हैं।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin