मुंबादेवी मंदिर की सुंदरता को मल्टी पार्किंग से ढंकने की कोशिश
- by admin
- Jul 13, 2024
मुंबई मौजूदा सरकार के राज में मनपा प्रशासन मनमाने तरीके से कामकाज कर रही है। इसका उदाहरण मुंबादेवी मंदिर के पास मल्टीस्टोरी पार्किंग मामला है। महायुति में शामिल भाजपा के सदस्य अतुल भातखलकर ने कहा कि मुंबादेवी मंदिर के पास मल्टीस्टोरी पार्किंग के बनने से सुंदर दर्शनीय हिस्सा ढंक जाएगा। इसका पता चलने के बाद मुख्यमंत्री और विधानसभा के सभापति ने इस काम को तत्काल रोकने का आदेश दिया था। इसके बावजूद मुंबई मनपा इन आदेशों की अनदेखी करते हुए काम को जारी रखे हुए है। इस पर सत्तापक्ष के सदस्य द्वारा ही उंगली उठाए जाने के बाद सरकार ने तत्काल कार्रवाई करने का आदेश दिया है।सदन में औचित्य के मुद्दे पर अतुल भातखलकर ने कहा कि सरकार ने मुंबई में मुंबादेवी के मंदिर के लिए विकास योजना तैयार करने का जिम्मा उठाया है। यहां पर पहले मौजूद पार्किंग स्थल पर मल्टीस्टोरी पार्किंग बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग थी कि यह पार्किंग मंदिर क्षेत्र को कवर करेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने इस काम को तत्काल रोकने का निर्देश दिया था। विधानसभा अध्यक्ष ने भी सदन में इस काम को रोकने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद ये काम आज भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि यह सदन और सरकार का अपमान है। इस पर अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री और सभापति के निर्देश के बाद भी अगर संबंधित मनपा के आयुक्त सदन के निर्देश का पालन नहीं करना चाहते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की गई जाएगी। ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रहे मनपा अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इस बीच मंत्री नगंटीवार ने कहा कि इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी और शाम तक सदन में रिपोर्ट पेश की जाएगी।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin