रेलवे स्टेशनों पर सुविधाओं में सुधार के लिए 550 अमृत भारत स्टेशनों
- by admin
- Feb 22, 2024
मुंबई : लोकल ट्रेनों से आवाजाही करने वालों की आसानी और स्टेशन को और सुविधाजनक बनाने के लिए रेलवे मुंबई के 20 स्टेशन का कायापलट करने वाली है। इन 20 स्टेशन पर ₹497 करोड़ खर्च किए जाएंगे। दिसंबर, 2024 तक सभी स्टेशनों का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के 556 स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना की आधारशिला रखेंगे। स्टेशनों के अलावा पूरे देश के करीब 1500 रोड ओवर ब्रिज और रोड अंडर ब्रिज (RUB) का भी उद्घाटन होगा। 'अमृत भारत' स्टेशन परियोजना के तहत देशभर के 1309 रेलवे स्टेशनों को पुनर्निर्मित कर उन्हें विश्व स्तरीय टर्मिनलों में बदला जाएगा।
मुंबई के स्टेशनों को मिलाकर महाराष्ट्र के 56 स्टेशनों को इस योजना में शामिल किया गया है। इसी तरह राज्यभर के कुल 175 ROB और RUB का भी उद्घाटन होगा। महाराष्ट्र की परियोजनाओं के लिए ₹2,274 करोड़ खर्च होंगे। इस साल के बजट में महाराष्ट्र को 15,554 करोड़ का रिकॉर्ड आवंटन मिला है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों के अलावा विधानसभा और मुंबई मनपा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में, केंद्र सरकार स्टेशनों के पुनर्विकास पर बड़ी रकम खर्च कर लोगों को लुभाना चाहती है।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin