कोस्टल रोड वीकेंड पर भी खुला, अब सातों दिन वाहनों का हो सकेगा आवागमन
- by admin
- Sep 21, 2024
मुंबई : कोस्टल रोड का दक्षिणी हिस्सा बांद्रा-वर्ली सी
लिंक से जुड़ने के बाद अब लोग सप्ताह में सभी दिन इसका इस्तेमाल कर सकेंगे। बीएमसी
कोस्टल रोड डिपार्टमेंट के एक अधिकारी ने बताया कि 21 सितंबर से यह सुविधा वाहन चालकों के लिए
उपलब्ध होगी। अब लोग सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक कोस्टल रोड का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे
पहले यह सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक ही वाहनों के लिए खुला था। अब तक शनिवार और
रविवार को वाहनों की आवाजाही पर रोक थी।बीएमसी अधिकारी ने बताया कि कोस्टल
रोड का अब तक कुल 92% तक काम पूरा हो चुका है। हमें उम्मीद है कि दिसंबर
तक कोस्टल रोड को पूरी क्षमता के साथ मुंबईकरों के लिए खोल दिया जाएगा।
कहां से कहां तक है कोस्टल रोड
कोस्टल रोड का दक्षिणी हिस्सा बिंदु माधव चौक, रजनी पटेल चौक, लोटस जंक्शन और अमर
संस से मरीन ड्राइव तक है। वहीं उत्तरी हिस्सा मरीन ड्राइव, हाज़ी अली और रजनी
पटेल चौक से बांद्रा वर्ली सी-लिंक तक है। 12 सितंबर को कोस्टल रोड का दक्षिणी हिस्सा सी-लिंक से
जुड़ा था और 13 सितंबर से लोग कोस्टल रोड के उत्तरी हिस्से से कोस्टल रोड से सी-लिंक के
ज़रिए बांद्रा पहुंच रहे हैं। कोस्टल रोड और सी-लिंक के कनेक्ट होने से वर्ली के
बिंदु माधव चौक पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को राहत मिली है।
दिसंबर से मरीन ड्राइव से जुड़ जाएगा
बांद्रा-वर्ली सी लिंक!
कोस्टल रोड का काम अक्टूबर, 2018 में शुरू हुआ था। 10.58 किमी लंबे कोस्टल रोड के अंतर्गत 2.07 किमी लंबी समांतर टनल है, जो मलबार हिल पहाड़ी और समुद्र के नीचे बनाई गई है। कोस्टल रोड का पूरा काम
दिसंबर, 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है।
तब 10.58 किमी लंबा कोस्टल रोड पूरी
तरह से मरीन ड्राइव से बांद्रा-वर्ली सी लिंक से जुड़ जाएगा।
कोस्टल रोड में ये सुविधाएं भी
कोस्टल रोड के अंतर्गत बनने वाली अंडरग्राउंड कार पार्किंग, गार्डन, जॉगिंग ट्रैक, साइकल ट्रैक, बटरफ्लाई गार्डन, सी वॉक, बच्चों के लिए खुले थिएटर, पार्क और खेल के मैदान, पुलिस स्टेशन, बस स्टॉप, सड़कों को पार करने के लिए
भूमिगत फुटपाथ जैसी सुविधा उपलब्ध कराने के कार्य जून, 2025 तक जारी रहने की उम्मीद है।
कई चरणों में क्यों हो रहा कोस्टल रोड पर
आवागमन?
मुंबईकरों को ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए
बीएमसी कोस्टल रोड का निर्माण कर रही है। लेकिन कोशिशों के बावजूद कोस्टल रोड का
काम बीएमसी समय पर पूरा करने में नाकाम रही है। इसी कारण कई चरणों में कोस्टल रोड
को खोला जा रहा है। बीएमसी की योजना है कि दक्षिण मुंबई से बिना किसी रुकावट के
लोग भाईंदर तक का सफ़र कर सकें। इससे वाहन चालकों का ईंधन और समय दोनों बचेगा।
बीएमसी योजना के तहत जितने हिस्से का काम पूरा हो रहा है, उतने हिस्से को आवागमन के लिए
खोलती जा रही है। बीएमसी का मानना है कि एसवी रोड, ईस्टर्न और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे से आने और जाने वाले वाहनों की वजह से
लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। इसके खुलने से वाहनों को शहर में
जाने की ज़रूरत ही नहीं है।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin