मैनहोल के खुले ढक्कन में बांस का सहारा … एमबीएमसी की लापरवाही उजागर-मीरा रोड
- by admin
- Jul 03, 2024
मीरा रोड-पूर्व के आइडियल पार्क एरिया में मैनहोल का ढक्कन पिछले कई दिनों से खुला पड़ा है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को भारी असुविधा और खतरे का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों ने किसी बड़े हादसे से बचने के लिए मैनहोल के खुले ढक्कन में बांस लगा दिया है। स्थानीय लोगों ने कम से कम इतना तो कर दिया, लेकिन एमबीएमसी को इसकी जरा भी परवाह नहीं है। मनपा की इस लापरवाही को देखते हुए शहर के जिम्मेदार नागरिक नामवर सिंह ने सिटीजन रिपोर्टर बनकर इस खबर को ‘दोपहर का सामना’ तक पहुंचाया है।
मनपा कर रही हादसे का इंतजार
नामवर सिंह ने बताते हैं कि हमारे इलाके में मैनहोल का ढक्कन कई दिनों से खुला पड़ा है। स्थानीय निवासियों ने दुर्घटना की आशंका को देखते हुए गटर में बांस खड़ा कर दिया है, ताकि लोग दूर से ही देख सकें और दुर्घटना से बच सकें। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की लापरवाही से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बच्चे, बुजुर्ग और वाहन चालकों के लिए यह स्थिति अत्यंत खतरनाक है। महानगरपालिका की यह जिम्मेदारी है कि वह तुरंत इस खुले मैनहोल को बंद करे और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे। महानगरपालिका की ओर से इस समस्या का समाधान न किए जाने पर नामवर सिंह ने इसे अखबार में भेजकर जनता और अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है। ‘दोपहर का सामना’ के माध्यम से उन्होंने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता
नामवर सिंह का कहना है कि ऐसी समस्याओं के समाधान के उपाय होने चाहिए। महानगरपालिका को खुले मैनहोल और गटरों को तुरंत बंद करने के लिए टीम भेजनी चाहिए। मैनहोल के ढक्कनों की नियमित जांच और मरम्मत का प्रावधान होना चाहिए। खतरनाक स्थानों पर चेतावनी संकेत और बैरिकेड्स लगाए जाने चाहिए। लोगों को इस तरह की समस्याओं की रिपोर्ट करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। इसे लेकर एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाना चाहिए जहां लोग ऐसी समस्याओं की तुरंत रिपोर्ट कर सकें। नामवर सिंह की इस नागरिक पहल ने एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया है। अब देखना यह है कि महानगरपालिका कब तक इस समस्या का समाधान करती है और नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देती है।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin