एयर मार्शल घुराटिया आयुध निर्माणी का करेंगे निरीक्षण
- by admin
- Jul 12, 2024
जबलपुर, । भारतीय
वायु सेना के एयर मार्शल संजीव घुराटिया आज (शुक्रवार को) जबलपुर आएंगे। वे यहां
आयुध निर्माणी खमरिया का निरीक्षण करेंगे। एयर मार्शल घुराटिया यहां एयर बम के
उत्पादन की प्रक्रिया देखेंगे और समझेंगे। इसके साथ ही अधिकारियों से मुलाकात भी
करेंगे।
आयुध निर्माणी खमरिया के जनसंपर्क अधिकारी
अविनाश शंकर ने बताया कि वायु सेवा के एयर मार्शल घुराटिया का यह औपचारिक दौरा है।
वे यहां सभी सेक्शन का भ्रमण कर अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।
जबलपुर के खमरिया स्थित आयुध निर्माणी (ओएफके) देश की सबसे बड़ी फैक्ट्री है।
यहां जल, थल और वायु सेना के लिए बमों का उत्पादन सालों से होता आ रहा है। ओएफके
फैक्ट्री में एयर फोर्स के विध्वंसक बम के अलावा एरियल बम, थाउजेड़ पाउनडर, 250 किलोग्राम एयर बम का उत्पादन
भी किया जाता है।
एयर मार्शल का जबलपुर से
गहरा नाता रहा है, उनकी पढ़ाई जबलपुर में ही हुई है। वे कक्षा पांचवीं तक बुनियादी स्कूल और
कक्षा छठवीं से 11वीं तक पंडित लज्जा शंकर मॉडल हाईस्कूल में पढ़े हैं। इसके बाद जबलपुर
इंजीनियरिंग कॉलेज से इंजीनियरिंग करने के बाद 1989 में भारतीय वायु सेवा में
शामिल हुए। वायु सेवा में अलग-अलग समय पर कई पदों पर रहने के बाद हाल ही में
उन्हें एयर मार्शल के रूप में पदोन्नति मिली है।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin