तकनीकी गड़बड़ी के कारण एअर इंडिया की मुंबई से कालीकट जाने वाली उड़ान में तीन घंटे की देरी
- by admin
- Nov 20, 2022
मुंबई : मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कालीकट जाने वाली एअर इंडिया की एक उड़ान में रविवार को तकनीकी खराबी के कारण तीन घंटे से अधिक की देरी हुई। एअर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि जब विमान को गड़बड़ी के बाद टर्मिनस से वापस लाया गया, उस समय उसमें 114 यात्री सवार थे। विमानन कंपनी ने कहा कि एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 581 तकनीकी खराबी के कारण सुबह 6.25 बजे वापस आई। बयान में कहा गया कि विमान के लिए फिर से उड़ान मंजूरी देने से पहले इंजीनियरिंग संबंधी पूरी जांच की गई। विमानन कंपनी ने कहा कि विमान ने आखिरकार पूर्वाह्न नौ बजकर 50 मिनट पर अपने गंतव्य कालीकट के लिए उड़ान भरी।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin