भंगार खरीदी में पिछले 50 साल से एक ही कंपनी का बोलबाला
- by admin
- Oct 28, 2021
मुंबई : मनपा में भ्रष्टाचार का किस तरह बोल बाला है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भंगार खरीदी में पिछले 50 साल से एक ही कंपनी का बोलबाला है। भंगार हुई दमकल गाड़ियों को भंगार में बेचने के समय शिवसेना को यह घोटाला नजर आया, वह भी दो साल बाद जब दमकल विभाग की गाड़ियां 2018 में भंगार में बिक चुकी हैं. मनपा अधिकारियों ने इसकी जानकारी देने के लिए बुधवार को स्थाई समिति में प्रस्ताव लाया। मनपा सदन नेता विशाखा राउत ने प्रस्ताव को रद्द करने और पूरे मामले की जांच करने की मांग रखी। बता दें कि मनपा ने दमकल विभाग की कुल 105 गाड़ियों को भंगार में बेचने का निर्णय लिया। 2018 में 105 गाड़ियों को मात्र 2 करोड़ 14 लाख में बेच दिया गया। दमकल विभाग की जीप मात्र 25 हजार में बेच दिया। मनपा प्रशासन ने दमकल विभाग की गाड़ियों को बेचने के लिए निविदा तक नहीं निकाली। मनपा स्थाई समिति में भंगार में बेची गई गाड़ियों के प्रस्ताव में बड़ा घोटाला होने का आरोप मनपा में शिवसेना नेता विशाखा राउत खुद ने लगाया।

रिपोर्टर
admin