पाली ज़िले के बागोल-देसूरी मार्ग की जर्जर स्थिति से जनजीवन प्रभावित
- by admin
- Sep 20, 2024
पाली। देसूरी उपखंड मुख्यालय से बागोल-जोजावर मार्ग पर स्थित लांपी और सुमेर के बीच की सड़क की हालत वन विभाग के कारण बेहद खराब हो गई है, जिससे आम लोगों को रोजाना कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वन विभाग और सार्वजनिक निर्माण विभाग के बीच सामंजस्य की कमी के चलते सड़क का अधूरा निर्माण कार्य और सुमेर नदी पर पुल निर्माण में देरी ने इस मार्ग को और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया है।
विशेष रूप से आपातकालीन स्थितियों में मरीजों को अस्पताल ले जाना बेहद कठिन हो गया है। मरीजों के परिवारजनों को 15 मिनट के सफर में डेढ़ घंटे तक का समय लग जाता है, जिससे जीवन-मृत्यु का खतरा और बढ़ जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस दुर्गम मार्ग से गुजरते समय उन्हें काफी पीड़ा होती है, और अगर कोई नेता सामने आ जाए, तो वे अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर कर देंगे।राज्य के स्टेट हाईवे 62, जो जोधपुर से जोजावर तक एक मेगा हाईवे के रूप में विकसित हो रहा है, वह इस क्षेत्र के यातायात की रीढ़ है। यह हाईवे जोधपुर के एयरपोर्ट के पास विनायकिया से शुरू होकर जोजावर-देसूरी से होते हुए सिरोही जिले के पिंडवाड़ा तक जाता है। इसके बावजूद, बागोल-देसूरी मार्ग की स्थिति में सुधार की आवश्यकता हैं ताकि जनसाधारण की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित हो सके।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin