आम जनता को महंगाई का एक और तोहफा, लैपटॉप और कंप्यूटर हो जाएंगे महंगे
- by admin
- Aug 05, 2023
मुंबई, केंद्र सरकार ने आम जनता को महंगाई का एक और तोहफा दिया है। आनेवाले दिनों में देश में लैपटॉप और कंप्यूटर महंगे हो जाएंगे। इनकी कीमतें ५ से १५ हजार रुपए तक बढ़ जाएंगी। असल में इसका कारण सरकार का एक अपरिपक्व निर्णय है, जिसके तहत मोदी सरकार ने लैपटॉप और कंप्यूटर के आयात पर अचानक रोक लगा दी है।
बताया जा रहा है कि देश में ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है। पर लोगों का मानना है कि जब देश में कंप्यूटर के पुर्जे बनते ही नहीं हैं तो ‘मेक इन इंडिया’ का सवाल ही नहीं है। जानकारों को इस निर्णय के पीछे फेवरिज्म का डर लग रहा है। उनका कहना है कि हो सकता है कि सरकार अपने किसी चहेते का फेवर कर रही हो और आनेवाले दिनों में उसे इस क्षेत्र में कंप्यूटर और लैपटॉप बनाने के लाइसेंस समेत अन्य सुविधाएं दे दी जाएं। मगर तब तक बाजार पर इसका असर पड़ेगा और देश में लैपटॉप व कंप्यूटर उपकरणों की भारी किल्लत पैदा हो सकती है, जिससे इसकी कीमतें बढ़ेंगी। बता दें कि पूर्व में सरकार नोटबंदी व जीएसटी जैसे अपरिपक्व निर्णय ले चुकी है, जिसका आम आदमी पर काफी बुरा असर पड़ा है।
गौरतलब है कि सरकार ने सुरक्षा की बात कहकर यह फैसला लिया है। जानकारों का मानना है कि इसका मतलब यह हुआ कि सरकार लाइसेंसिंग व्यवस्था के तहत केवल अपने भरोसेमंद साझेदारों से ही ऐसी वस्तुओं के आयात की इजाजत देगी। वाणिज्य विभाग के अधीन आने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin