पति की मौत की खबर सुन पत्नी ने भी दे दी जान
- by admin
- Jul 08, 2024
वाराणसी।
नाम संचिता शरण श्रीवास्तव। उम्र 28 साल। पेशे से फैशन फोटोग्राफर,मॉडल। जापान,चीन और लंदन जैसे
कई देशों में जाकर फैशन फोटोग्राफी की। 12 साल से मुंबई में सैटल्ड। शादी के करीब दो साल बाद आज दोनों
ही दुनिया में नहीं हैं। पति ने घर से वाराणसी जाकर एक होटल में फांसी लगाकर
आत्महत्या कर लिया। दूसरी तरफ यह घटना सुनने के बाद घर पर पत्नी ने भी छत से कूदकर
जान दे दी।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी के एक ही स्कूल से पढ़ाई करने वाले
हरीश बगेश (28) और
संचिता शरण (28) में 11वीं क्लास से ही प्रेम था। हरीश जहां बिहार के पटना का
निवासी था तो वहीं संचिता गोरखपुर की निवासी थी। पति की मौत के बाद पत्नी ने भी
खुदकुशी कर ली। हैरान कर देने वाली घटना सुनने के बाद से हर कोई शॉक में है। वहीं
दोनों परिवार में मातम छाया हुआ है।ऐसा बताया जा रहा है कि परिवार की तरफ से
शुरुआती विरोध के बावजूद दोनों ने धूमधाम से शादी रचाई थी। शादी के बाद से ही कपल
मुंबई में रहकर नौकरी करता था। लेकिन संचिता की तबीयत खराब होने के बाद उसके पिता
उसे लेकर वापस गोरखपुर आ गए थे। उसका इलाज चल रहा था। इसके बाद हरीश भी मुंबई में
अपनी नौकरी छोड़कर गोरखपुर आ गया। बाद में पढ़ाई और जॉब के लिए अलग-अलग शहरों में
चले गए लेकिन प्यार बरकरार रहा।गोरखपुर में ससुराल से हरीश पटना जाने की बात कहकर
निकला लेकिन वह वाराणसी चला आया। उसने सारनाथ क्षेत्र की अटल नगर कॉलोनी में एक
होटल में कमरा बुक कराया। हरीश के बारे में पता नहीं चलने पर कुछ रिश्तेदार खोजते
हुए होटल पहुंचे। फोन नहीं उठाने और कमरा नहीं खोलने पर शक हुआ तो खिड़की से देखने
पर पंखे से लटकी बॉडी नजर आई। सूचना पर पहुंची पुलिस हॉस्पिटल लेकर गई लेकिन
डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।हादसे की सूचना मिलने पर ससुराल और परिवार वाले
वाराणसी के लिए रवाना हो गए। लेकिन तभी गोरखपुर में संचिता ने भी पति के गुजरने की
बात सुनकर मौत को गले लगा लिया। वह घर में छत से कूद गई। हरीश ने क्यों ऐसा कदम उठाया
इसके बारे में पुष्टि नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि नौकरी को लेकर वह
डिप्रेशन में था।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin