महाराष्ट्र के कई जिलों में मूसलाधार बारिश से हाहाकार!
- by admin
- Jul 14, 2021
मुंबई : महाराष्ट्र के कई जिलों में मूसलाधार बरसात से हाहाकार मच गया है. रविवार शाम से राज्य के अनेक भागों में बारिश लगातार जारी है. मुंबई, पुणे सहित कोकण, मराठवाडा और विदर्भ में बरसात ने जोरदार बैटिंग शुरू की हुई है. जून में हुई बरसात के बाद कुछ दिनों तक बारिश बिलकुल नहीं हुई. लेकिन एक बार फिर बरसात ने पूरे महाराष्ट्र के नदियों, नालों, जलाशयों को भर दिया है. कई जगहों पर पानी तीन-तीन फुट तक सड़कों पर आ गया है, घरों और दुकानों में घुस गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक बारिश का जोर कायम रहेगा. अगले तीन-चार घंटों तक मुंबई, ठाणे, पालघर सहित सात जिलों में अत्यधिक बरसात होने की चेतावनी दी गई है.
कोंकण के ज्यादातर इलाकों में गांव-गांव, शहर-शहर बरसात का जोर कायम है. कुछ जगहों पर पिछले 24 घंटों में 250 से 350 मिलीमीटर तक बरसात हुई है. मुंबई और मुंबई के आस-पास के क्षेत्रों से लेकर रत्नागिरी तक मूसलाधार बरसात ने कोहराम मचाया हुआ है. मध्य महाराष्ट्र के महाबलेश्वर में भी मूसलाधार बारिश हुई है. मराठवाडा के परभणी में पिछले 24 घंटों में आज तक की सर्वाधिक 232 मिलीमीटर तक बरसात हुई. इससे पूरे इलाके का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पांच हजार हेक्टेयर में फैली हुई फसलों को नुकसान पहुंचा है. मौसम विभाग ने अगले तीन से चार घंटे मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, औरंगाबाद जैसे जिलों में अत्यधिक बारिश की चेतावनी दी है. बंगाल की खाड़ी के पास कम दाब का क्षेत्र तैयार हुआ है. इसी वजह से विदर्भ और मराठवाडा के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो रही है. इसी तरह कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाडा में अगले चार दिनों तक बारिश का जोर कायम रहेगा.

रिपोर्टर
admin