जीओ साउथ मुंबई का एग्जीबिशन कम सेल 24 सितंबर को
- by admin
- Sep 23, 2024
मुंबई। परम पूज्य विदुषी आर्या श्री मयणाश्रीजी महाराज साहेब की प्रेरणा से जैन इंटरनेशनल वुमेन ऑर्गनाइजेशन (जीओ) साउथ मुंबई चैप्टर द्वारा 24 सितंबर, मंगलवार को एग्जीबिशन कम सेल का आयोजन किया गया है। यह आयोजन प्रातः 10 से शाम 8.00 बजे तक अवसर बैंक्वेट, ज्योति स्टूडियो कंपाउंड, केनेडी ब्रीज, नाना चौक में किया गया है।
अध्यक्षा श्रीमती मंजू लोढ़ा के अनुसार, कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट के रूप में बॉलीवुड सिंगर श्री नितिन मुकेश, महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री मंगल प्रभात लोढ़ा, नेत्री श्रीमती शर्मिला राज ठाकरे, अभिनेता नितिन मुकेश एवं मॉडल सिमरन अहूजा उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष मंजू लोढा, मंत्री इंद्रा खिमेसरा एवं कोषाध्यक्ष ऊषा मुणोत जी जान से जुटी हुई हैं। उन्होंने बड़ी संख्या में लोगों से एग्जीबिशन का लाभ लेना की अपील की है। उल्लेखनीय है कि हर वर्ष यहां श्रीमती मंजू लोढ़ा के मार्गदर्शन में एग्जिबिशन का आयोजन किया जाता है, जिसमें हजारों लोग पहुंचते हैं।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin