तस्कर मुंबई से दूसरे राज्यों में भी ड्रग्स की कर रहे हैं सप्लाई
- by admin
- Nov 12, 2021
मुंबई : ड्रग्स तस्कर मुंबई से दूसरे राज्यों में भी ड्रग्स की सप्लाई कर रहे हैं। ऐसे ही एक सप्यालर अजीम को लखनऊ में गिरफ्तार किया गया है। अजीम ने बताया कि वह साल 2020 से तौहीद बशीर अहमद नाम के ड्रग माफिया के लिए काम कर रहा है। वह तौहीद से ड्रग्स लेकर मुंबई से लखनऊ ट्रेन से गया था।
इससे पहले वह तौहीद के साथ उसकी प्राइवेट कार में भी लखनऊ आ चुका है। तौहीद अपने कस्टमर का नाम और फोन नंबर अजीम को दे देता था। उसके बाद अजीम उन कस्टमरों को फोन कर उन्हें बताई जगह पर ड्रग्स सप्लाई कर देता था। कस्टमर से जो भी कैश मिलता था, अजीम बाद में उन रुपयों को तौहीद को पहुंचा देता था। कई बार अजीम ग्राहकों को तौहीद का अकाउंट नंबर दे देता था और उसमें रकम ट्रांसफर करने को कहता था।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin