मुंबई : राज्य के शहरी इलाकों में एक बार फिर टला स्कूल खुलने का मुहूर्त, अगले दो-चार दिनों में होगा निर्णय: स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़
- by admin
- Aug 14, 2021
मुंबई : आगामी 17 अगस्त से राज्य के शहरी इलाकों में कक्षा 8वीं से 12वीं तथा ग्रामीण भागों में कक्षा 5वीं से 7वीं की कक्षाएं शुरु करने का मुहूर्त टल गया है। टास्क फोर्स के ऐतराज के बाद फिलहाल स्कूलों को खोलने का निर्णय स्थगित कर दिया गया है। बुधवार को कैबिनेट की बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा था कि स्कूल खोलने का निर्णय टास्क फोर्स की बैठक के बाद लिया जाएगा।
पहले स्कूल खोलने के फैसले और मुहूर्त टलने से छात्रों और अभिभावकों में भ्रम की स्थिति बन गई है। बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि आखिरकार स्कूल कब शुरु होंगे? स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य हमेशा से हमारी प्राथमिकता रही है। इस अनुसार निर्णय लेना टास्क फोर्स और सरकार के एजेंडे में है। टास्क फोर्स और राज्य सरकार द्वारा सुझाए गए एसओपी का अध्ययन किया जाएगा। इसके बाद अगले दो-चार दिनों में बैठक लेकर स्कूल खोलने को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा। इसके पहले 17 अगस्त से राज्य के शहरी इलाकों में कक्षा 8वीं से 12वीं तथा ग्रामीण भागों में कक्षा 5वीं से 7वीं की कक्षाएं शुरु करने का निर्णय लिया गया था। स्कूल खोलने को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए गए थे।
सरकार ने कोविड के ज्यादा प्रभाव वाले अहमदनगर, बीड़, कोल्हापुर, सांगली, सातारा, सोलापुर, पुणे, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, रायगड, पालघर और अन्य जिलों में कोरोना की स्थिति के आधार पर स्कूल शुरू करने का फैसला लेने के लिए संबंधित जिलाधिकारी को प्राधिकृत किया था, वहीं मनपा क्षेत्रों में स्कूल शुरू करने के लिए मनपा आयुक्त की अध्यक्षता में 4 सदस्यों की समिति गठित करनी थी। नगर पंचायत, नगर पालिका और ग्राम पंचायत स्तर पर स्कूल खोलने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में चार सदस्यों की समिति का गठन की सूचना दी गई थी।

रिपोर्टर
admin