सांचौर पुलिस ने अवैध शराब पकड़ी:दो आरोपी गिरफ्तार, एक बोलेरो और 71 कार्टन जब्त
- by admin
- Jul 14, 2024
सांचौर स्थानीय पुलिस ने धानता से रावतसर डांगरा सड़क मार्ग पर कार्रवाई करते हुए 71 कार्टन अवैध देशी शराब बरामद करके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सांचौर थानाधिकारी हुकमा राम ने बताया कि हेड कांस्टेबल अबु खान मय जाब्ता द्वारा सरहद धानता में धानता से रावतसर डांगरा जाने वाली डामरीकरण सड़क मार्ग पर पहुंच कर नाकाबंदी की।
इस दौरान धानता गांव की तरफ से एक सफेद रंग की बोलेरो गाडी आती हुई दिखाई दी, लेकिन नाकाबंदी देखकर आरोपी गाड़ी घुमा कर वापस भागने लगे। इस दौरान पुलिस जाब्ते ने सरकारी वाहन से बोलेरो गाड़ी को रुकवाकर तलाशी ली तो गाड़ी में 71 कार्टन अवैध शराब के भरे हुए थे। ऐसे में पुलिस ने अवैध शराब बरामद करके वाहन को जब्त करते हुए गाड़ी में सवार शैतानाराम (45) पुत्र तलछाराम निवासी रतौडा पुलिस थाना चितलवाना और नारायणसिंह (58) पुत्र मलसिंह निवासी मणधर पुलिस थाना भीनमाल को गिरफ्तार किया।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin