मुंबई के बोरीवली में अमेजन कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बन महिला से ठग लिए 2.45 लाख, जांच में जुटी पुलिस
- by admin
- Jan 15, 2022
मुंबई : मुंबई के बोरीवली में एक महिला ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई. बोरीवली में रहने वाली 36 वर्षीय महिला से एक फर्जी कॉल के जरिए 2 लाख 45 हजार रुपए की ठगी कर ली गई. ठगी का पता चलने के बाद महिला ने बोरीवली थाने में इसे लेकर मामला दर्ज करवाया है. महिला द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर के मुताबिक महिला ने शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से अपने दो महीने के बच्चे के लिए एक बॉटल मंगवाई थी. लेकिन महिला को वो बॉटल पसंद नहीं आई और उसने उसे रिटर्न करवाना चाहा. इसी को लेकर महिला ने 10 जनवरी को गूगल पर अमेजन कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया और उसपर फोन किया.
महिला ने जब फोन किया तो ये फोन एक फ्रॉड के पास जाकर लगा, जिसने स्वयं को अमेजन का कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बताया. फोन पर मौजूद शख्स ने महिला से उसके अकाउंट की डिटेल्स मांगी और कहा कि वो उसमें उसके पैसे वापस करेगा. साथ ही आरोपी शख्स ने महिला से एनीडेस्क एप भी डाउनलोड करवाई. बता दें कि इस ऐप के जरिए किसी भी डिवाइस को थर्डपार्टी द्वारा एक्सेस किया जा सकता है.
आरोपी शख्स ने इस एप के जरिए महिला के फोन का एक्सेस लिया, और ट्रांस्केशन संबधी कुछ मैसेज किए व महिला से कहा कि वो ये सारे मैसेज उसके नंबर पर भेजे. इसके तुरंत बाद महिला के अकाउंट से 50 हजार रुपए कट गए. जब महिला ने इस पर अपनी आपत्ति दर्ज करवाई तो फोन पर मौजूद शख्स ने कहा कि महिला बाद में इस पैसे का इस्तेमाल अमेजन पर शॉपिंग के लिए कर सकती है. इसके कुछ घंटे बाद महिला को पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हुआ और आरोपी ने उसके फिक्स्ड डिपॉजिट को भी ट्रांस्फर कर लिया है. अब इस मामले को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करवाई है और पुलिस इसकी जांच कर रही है.

रिपोर्टर
admin