पराखिया की छात्राओं ने किया खो खो में तीसरा स्थान प्राप्त किया
- by admin
- Sep 20, 2024
अजय कुमार जैन जवाली
जवाली।68वीं जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता (विध्यावाड़ी) खिमेल में कुल 64 टीमों ने भाग लिया। जिसमे पराखियाँ टीम ने बिना किसी कोच के शानदार खेल का प्रदशन करते हुये तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस शानदार प्रदर्शन के लिये छात्राओं का समस्त ग्रामवासियो और राजपुरोहित युवा मंडल द्वारा जोरदार स्वागत किया गया, छात्राओं को पुष्पहार पहनाकर ढोल नगाड़ों से स्वागत किया।
समाजसेवी जबरसिंह पराखिया ने बताया खेल से बच्चो का शारीरिक और मानसिक विकास होता है, जीवन अनुशासित होता है।
विद्यालय स्टाफ ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर सूरजमल, किशोर सिंह,दलपत सिंह, नकू, इंद्र सिंह, शैतान सिंह, रोहित सिंह, राजू सिंह, देवी सिंह, श्रीपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin