बहन के साथ छेड़खानी का नाबालिग ने किया विरोध... चाकू मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात
- by admin
- Oct 30, 2022
दिल्ली : दिल्ली के बलजीत नगर इलाके में एक 17 वर्षीय किशोर की दो अन्य नाबालिगों ने मिलकर हत्या कर दी. हत्या की इस वारदात के बाद पूरे इलाके में आक्रोश है. दरअसल 17 वर्षीय मनोज की आरोपियों ने इस वजह से हत्या कर दी क्योंकि वो अपनी बहन के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध कर रहा था. हत्या की इस पूरी वारदात का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था. सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे दोनों आरोपियों ने मिलकर मनोज की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक छेड़छाड़ के विरोध के दौरान मनोज ने एक नाबालिग आरोपी को थप्पड़ भी जड़ दिया था. बस इसी थप्पड़ का बदला लेने के लिए दोनों नाबालिग लड़कों ने शुक्रवार (28 अक्टूबर) को मनोज के घर के पास ही उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी. मनोज उस समय कंप्यूटर ट्यूशन पढ़कर वापस आ रहा था. सीसीटीवी में कैद इस फुटेज में दिखाई दे रहा है कि कैसे एक लड़का मनोज पर चाकू से हमला कर रहा है.
वीडियो में दिखाई देता है कि मनोज किस तरह से हमले के दौरान खुद को उस लड़के के वार से बचने की कोशिश करता है लेकिन उसी समय एक और किशोर चाकू लेकर मनोज पर हमला कर देता है और दोनों मिलकर मनोज की हत्या कर देते हैं. मनोज के परिजनों ने बताया कि वो आईटीआई की पढ़ाई कर रहा था. इलाके के ही रहने वाले कुछ लड़के मनोज की बहन के साथ आए दिन छेड़खानी किया करते थे. बस इसी बात को लेकर मनोज का उन लड़कों से झगड़ा भी हुआ था.
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin