Punjab से Amarnath गए यात्रियों की बस का ब्रेक फेल, कूदने लगे श्रद्धालु
- by admin
- Jul 03, 2024
अमरनाथ: यात्रियों की बस का ब्रेक फेल होने की खबर सामने आ रही है। दरअसल, अमरनाथ यात्रा से बस पंजाब के जिला होशियारपुर जा रही थी, जिसकी ब्रेक फेल हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।जानकारी के अनुसार बस में करीब 40 तीर्थयात्री सवार थे जो होशियारपुर लौट रहे थे। जब बस बनिहाल के पास नचलाना पहुंची तो अचानक ब्रेक फेल हो गया।
ड्राईवर ने जैसे यात्रियों को बताया तो वे चलती बस से कूद गए, जिसमें से 3 महिलाए और एक बच्चे सहित कम से कम 10 तीर्थयात्री घायल हो गए। गनीमत यह रही की कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। वहीं सेना के जवानों और पुलिस कर्मियों की सूझ-बूझ से उक्त बड़ा हादसा दल गया, जिन्होंने टायरों के नीचे पत्थर रखकर बस को नदी में गिरने से रोक लिया। वहीं घायलों को तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin