अगस्त में बिके ११ हजार से ज्यादा घर
- by admin
- Sep 03, 2024
मुंबई। अगस्त महीने में ११ हजार ६३१ घर बिके और इन घरों की बिक्री से राज्य सरकार को स्टांप ड्यूटी कलेक्शन से १,०६१ करोड़ रुपए का राजस्व मिला। जुलाई की तुलना में अगस्त में घरों की बिक्री में थोड़ी कमी आई है। हालांकि, जनवरी से अगस्त के बीच घरों की बिक्री स्थिर है और अब दिसंबर तक यानी त्योहारी सीजन के दौरान निर्माण पेशेवरों का मानना है कि घरों की बिक्री में बड़ी बढ़ोतरी होगी। दूसरी ओर स्टांप शुल्क दर में कटौती की संभावना जताई जा रही है। इसके मुताबिक, मार्च २०२४ में १४ हजार १४९ घर बिके और इससे १,१२३ करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। जनवरी, फरवरी, अप्रैल, मई और जून में घर की बिक्री की संख्या ११ से १२ हजार के बीच रही। हालांकि, जुलाई में घरों की बिक्री १२ हजार का आंकड़ा पार कर गई। अगस्त में मकानों की बिक्री में थोड़ी कमी आई है और मकानों की बिक्री का आंकड़ा १२ हजार के भीतर ही रहा है। अगस्त में ११ हजार ६३१ मकान बिके और इससे राज्य सरकार को १,०६१ करोड़ का राजस्व मिला।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin