Manipur में भारी बारिश का कहर: कई हिस्सों में आई बाढ़, स्कूल बंद
- by admin
- Jul 03, 2024
मणिपुर: मणिपुर के इंफाल
पश्चिम और इंफाल
पूर्व जिलों में
लगातार बारिश के कारण दो प्रमुख
नदियों के तटबंध
टूटने के बाद
कई स्थानों पर बाढ़ आ गई है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य
सरकार ने बाढ़
की स्थिति को देखते हुए बुधवार
को सभी सरकारी
कार्यालयों में अवकाश
घोषित कर दिया
है, जबकि स्कूल
बृहस्पतिवार तक बंद
रहेंगे।
1,000 से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित
एक वरिष्ठ अधिकारी
ने बताया कि इम्फाल पश्चिम में
सिंगजामेई ओइनम थिंगल
में इम्फाल नदी
के तटबंध तथा
इम्फाल पूर्व में
केइराओ के कुछ
हिस्सों और कोंगबा
इरोंग में कोंगबा
नदी के तटबंध
टूट गए। इम्फाल
पूर्व में सावोमबंग
और क्षेत्रेइगाओ के कुछ हिस्सों में
इरिल नदी का पानी उफान पर है। अधिकारी ने कहा, ‘‘भारी मात्रा
में नदी का पानी आवासीय इलाकों
में घुस गया
है…। भारत-म्यांमा सड़क का तीन किलोमीटर से अधिक हिस्सा बाढ़
के पानी में
डूब गया है और 1,000 से अधिक
लोग प्रभावित हुए
हैं।''
राहत और बचाव कार्य जारी
उन्होंने बताया कि प्रभावित लोगों के लिए राहत और बचाव कार्य जारी
है। इस बीच,
अधिकारियों ने बताया
कि मंगलवार की दोपहर में सेनापति
नदी में गिरे
25 वर्षीय एक व्यक्ति
का शव स्थानीय
लोगों की मदद
से ‘भारतीय रेड
क्रॉस सोसाइटी' की एक टीम ने नदी से बाहर
निकाल लिया। पूर्वोत्तर राज्य के कई हिस्सों में
पिछले कुछ दिनों
में भारी बारिश
हुई है।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin