मुंब्रा में मगरमच्छ के बच्चों के तस्कर पकड़े गए
- by admin
- Jul 14, 2021
मुंबई : काले जादू के लिए मगरमछ के बच्चे का उपयोग शायद आपने अब तक यह सुना नहीं होगा पर ऐसे ही एक मामले का खुलासा तब हुआ जब ठाणे शहर की क्राइम ब्रांच ने मुंब्रा के एक युवक को मगरमछ के बच्चों के साथ पकड़ा। पुलिसिया पूछताछ में यह पता चला कि ये लोग मगरमछ के बच्चों को कुछ लोगों को बेचने के लिए ले जा रहे थे। जिसे वे लोग काले जादू में उपयोग करने वाले थे। मगरमछ के इन बच्चों को ठाणे क्राइम ब्रांच ने बरामद किया है। मुंब्रा से गिरफ्तार किये गए सकलेन नामक युवक के पास से ऐसे सात मगरमछ के बच्चे बरामद किये गए हैं। जिन्हें 3 लाख रुपये में बेचे जाने की तैयारी थी।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin