राष्ट्रीय करणी सेना और श्री राजपूत करणी सेना के 2 गुटों में घमासान, फायरिंग, पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा
- by admin
- Jul 13, 2024
जयपुर. राजधानी जयपुर में एक बार फिर से फायरिंग की बड़ी वारदात सामने आई है. यहां शुक्रवार रात को राष्ट्रीय करणी सेना और श्री राजपूत करणी सेना के दो गुटों में विवाद के बाद फायरिंग हो गई. राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शिवसिंह शेखावत ने श्री राजपूत करणी सेना गुट पर फायरिंग का आरोप लगाया है. फायरिंग में शेखावत बाल-बाल बच गए. उसके बाद श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना के साथ वहां जोरदार मारपीट कर दी गई. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस प्रारंभिक तौर पर इसे वर्चस्व की लड़ाई मान रही है. गोली किसने चलाई अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
जयपुर डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात को राष्ट्रीय करणी सेना के चित्रकूट इलाके में स्थित ऑफिस में हुई. मौके पर एक गोली का खाली खोल मिला है. इस मामले को लेकर राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत का कहना है कि उन पर जानलेवा हमला किया गया. चार लोग अपॉइंटमेंट लेकर उनसे मिलने आए थे. उस समय उनके सुरक्षाकर्मी भी वहां मौजूद थे.
मौक पर जमा हुए दोनों गुटों के समर्थक
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं दोनों सेनाओं के कार्यकर्ताओं को
सूचना मिली तो
वे
भी
वहां पहुंच गए. देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो
गई. पुलिस के आलाधिकारी भारी फोर्स लेकर वहां पहुंचे और पूर मामले की जानकारी ली. राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष शेखावत का कहना है
कि
उन्हें काफी समय से जान से
मार देने की
धमकियां मिल रही थी. फायरिंग क्यों की गई इसका अभी तक
खुलासा नहीं हो
पाया है. पुलिस के
मुताबिक संभवतया वर्चस्व की लड़ाई को
लेकर यह फसाद हुआ है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर
रही है.
निशाना चूकने से बड़ी वारदात टली
ऑफिस में मिलने आए लोगों में श्री राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना भी थे. बाहर से आए लोगों ने सुरक्षाकर्मियों को बाहर जाने को कहा. इस पर एक सुरक्षाकर्मी बाहर चला गया. इस बीच उनसे में से एक ने उन पर फायरिंग कर दी. लेकिन निशाना चूक जाने से वे बाल-बाल बच गए. बाद में उनके सुरक्षाकर्मी ने फायरिंग करने वाले पर बंदूक के बट से सिर में मारा. गोली की आवाज सुनते ही वहां हड़कंप मच गया. वहां मौजूद लोगों ने उनको दबोच लिया.
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin