व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
- by admin
- May 29, 2023
मुंबई : मुंबई के पश्चिमी उपनगर कांदिवली में रविवार को 28 वर्षीय एक व्यक्ति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की घटना उपनगर के गणेश नगर इलाके में सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई। उन्होंने बताया कि गोली पीड़ित व्यक्ति के सिर में लगी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली, जिसमें पीड़ित और आरोपी सड़क किनारे एक-दूसरे से बात करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी ने बाद में पीड़ित पर कथित तौर पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 302 (हत्या) और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin