मध्य रेलवे पर तकनीकी विफलता की दर ३२.१३ प्रतिशत
- by admin
- Jul 15, 2023
मुंबई, मध्य रेलवे की लोकल और एक्सप्रेस सेवाएं तकनीकी खराबी के कारण बाधित होती हैं इसलिए यात्रियों की यात्रा समय से नहीं हो पाती है। हालांकि, पिछले साल अप्रैल से जून महीने की तुलना में इस साल सिग्नल सिस्टम, रेलवे इंजन में खराबी और रेलवे ट्रैक के चटकने की दर में मात्र २७.५४ फीसदी की कमी आई है।
चूंकि मध्य रेलवे पांच मंडलों में बंटा हुआ है। इसके मुंबई, भुसावल, नागपुर, पुणे, सोलापुर पांचों मंडलों में १ अप्रैल से १२ जून २०२२ तक लगातार ब्रेकडाउन हुआ, इसलिए तकनीकी ब्रेकडाउन दर ५९.६७ प्रतिशत थी। इस वर्ष तकनीकी विफलता की दर में पिछले वर्ष से ज्यादा फर्क नहीं आया है। वर्तमान में मध्य रेलवे पर तकनीकी विफलता की दर ३२.१३ प्रतिशत है।
इस साल अप्रैल से जून के बीच ७४ लोको ब्रेकडाउन हुए। स्थानीय इकाइयों में ३३ डिफेक्ट के मामले सामने आए। इस साल रेलवे ट्रैक टूटने के १४५ मामले सामने आए हैं। इसके अलावा सिग्नल फेल होने के १२४ मामले आए हैं। रेलवे के समयपालन की कमी के कारण सेंट्रल रेलवे की १ अप्रैल से १२ जून तक ३७ हजार ४० मेल-एक्सप्रेस चली हैं, वहीं प्रतिदिन १,८१० लोकल सेवाएं चली हैं। अप्रैल से जून २०२३ के दौरान मध्य रेलवे पर मेल-एक्सप्रेस की समयपालनता ८५ प्रतिशत और स्थानीय समयपालनता ९५ प्रतिशत है। आपातकालीन चेन पुलिंग व अन्य समस्याएं मेल-एक्सप्रेस के देरी से चलने की वजह होती है। इसके अलावा यात्रियों द्वारा रेलवे ट्रैक पार करने की घटनाएं, रेलवे ट्रैक पर आत्महत्याएं, खराब मौसम, रेलवे रूट पर फाटकों का बार-बार खुलना और ट्रेन में मरीजों के इलाज के लिए डॉक्टरों को बुलाए जाने की घटनाएं ट्रेनों में देरी का कारण बनती हैं।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin