स्कूल में घुसा भालू, वीडियो वायरल
- by admin
- Jul 18, 2023
औरंगाबाद : महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक जिला परिषद विद्यालय में एक भालू के घुसने का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि किनवत तहसील के तेंदा गांव में रविवार को एक भालू विद्यालय में घुस गया। छुट्टी का दिन होने के कारण विद्यालय में छात्र एवं अध्यापक मौजूद नहीं थे, जिससे मानव और वन्यजीव के बीच संघर्ष की स्थिति पैदा नहीं हुई। उन्होंने कहा,”विद्यालय जंगल के निकट है जहां वन्यजीव रहते हैं। हमारा मानना है कि कुछ समय बाद भालू जंगल में लौट गया होगा।” वीडियो में, विद्यालय के प्रांगण में भालू को दौड़ते हुए देखा जा सकता है।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin