झड़प में घायल छात्र की मौत, भिवंडी में तनाव
- by admin
- Feb 22, 2024
भिवंडी, महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर के कुछ इलाकों में एक 17 साल के लड़के की मौत के बाद अचानक तनाव का माहौल पसर गया। बताया जा रहा है कि यहां दो समूहों के बीच झड़प के चलते एक किशोर घायल हो गया था, जिसकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मृतक की पहचान संकेत भोसले के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मृतक के रिश्तेदारों और उनके समर्थकों ने धमनकर नाका और आसपास के इलाकों में कुछ दुकानों को जबरन बंद करवा दिया था। मामला 14 फरवरी का है जब मृतक भोसले और कैलास धोत्रे चलते समय गलती से एक-दूसरे से टकरा गए और विवाद शुरू हो गया था।
फिलहाल, इस मामले में क्रॉस शिकायतें दर्ज की हैं और हत्या के प्रयास सहित अन्य आरोपों के तहत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित की मौत के बाद एफआईआर में धारा 302 (हत्या की सजा) जोड़ दी गई है।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin