सांसद संजय गाकवाड का वीडियो वायरल
- by admin
- Feb 23, 2024
मुंबई: एकनाथ शिंदे गुट के सांसद संजय गाकवाड का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्होंने 37 साल पहले यानी की 1987 में एक बाघ को मारने और उसके दांत को गले में पहनने का भी दावा किया है।
वायरल वीडियो में गायवाड से उनके गले में बाघ के शरीर के हिस्से के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "यह बाघ का दांत है। मैंने उसका शिकार किया और उसके दांत को निकाल लिया था। यह वीडियो छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती और शिव जयंती के मौके पर रिकॉर्ड किया गया था। इस वीडियो को शिवसेना (यूबीटी) ने अपने मुखपत्र सामना में भी पोस्ट किया था। बता दें कि 1987 के पहले से ही देश में बाघों का शिकार को अपराध बताया गया है।"
शिवसेना (यूबीटी) के एक नेता ने यह दावा करते हुए इस्तीफा दे दिया कि उनके सहकर्मी उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin