अप्रैल में हो सकती है महा टीईटी परीक्षा
- by admin
- Feb 24, 2024
मुंबई : देशभर में शिक्षकों की पाक्षता जांचने के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जाता है. यह परीक्षा सेंट्रल और स्टेट लेवल पर आयोजित की जाती है. सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सेंट्रल लेवल पर जबकि टीईटी परीक्षा राज्य स्तर पर होती है. सभी राज्य अपने-अपने स्तर पर टीईटी परीक्षा का आयोजन करते हैं. महा टीईटी 2024 परीक्षा महाराष्ट्र में आयोजित की जाती है. इस परीक्षा का आयोजन महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद द्वारा किया जाता है. खबर है कि इस साल महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा जो फरवरी में होनी हैं, उसमें देरी हो सकती है. बताया जा रहा है कि तकनीकी कारणों से महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 में देरी हो सकती है.
परिषद के एक वरिष्ठ शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षा विभाग फरवरी में आवेदन फॉर्म स्वीकार करके परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहा है. चूंकि हम तीन माध्यमों में परीक्षा आयोजित करने में तकनीकी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, इसलिए परीक्षा स्थगित करनी पड़ी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एमएससीई ने राज्य सरकार को मराठी, अंग्रेजी और उर्दू भाषा में परीक्षा आयोजित करने में अपनी कठिनाइयों के बारे में लिखा है. इस मुद्दे को दूर करने के बाद ही महाराष्ट्र टीईटी परीक्षा अप्रैल में आयोजित की जा सकती है.
महाराष्ट्र सरकार, महा टीईटी परीक्षा को साल में दो बार आयोजित कर सकती है. हाल ही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत कई नियमों में बदलाव किए गए हैं. एनईपी के तहत अब 12वीं कक्षा के बच्चों को भी पढ़ाने के लिए टीईटी परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा. अभी तक आठवीं कक्षा तक शिक्षक बनने के लिए ही टीईटी जरूरी था.

रिपोर्टर
admin