मूर्ख से विवाद करने से अच्छा है कि अपनी हार स्वीकार कर लेनी चाहिए - इम्तियाज जलील
- by admin
- Feb 26, 2024
मुंबई : महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से छत्रपति संभाजीनगर के सांसद इम्तियाज जलील और अमरावती की सांसद नवनीत राणा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. नवनीत राणा ने हमला बोलते हुए जलील को अमरावती लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. इस पर इम्तियाज जलील ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि मूर्ख से विवाद करने से अच्छा है कि अपनी हार स्वीकार कर लेनी चाहिए.
उधर, अमरावती सांसद नवनीत राणा ने एमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर आपको इस देश में रहना है तो 'जय श्री राम' कहना होगा. इसके बाद राणा और जलील ने एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाए.चुनावी मौसम में छत्रपति संभाजीनगर के सांसद इम्तियाज जलील और अमरावती की सांसद नवनीत राणा के बीच जुबानी जंग तेज है. नवनीत राणा ने जलील को अमरावती लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चुनौती दी. अपनी आलोचना का जवाब देते हुए जलील ने कहा, ''मैंने यूट्यूब पर एक अच्छी कहावत सुनी है. मूर्ख से विवाद करने पर हार स्वीकार कर लेनी चाहिए. आदमी कितना भी अच्छा क्यों न हो, कुत्ते की तरह नहीं भौंक सकता.''
छत्रपति संभाजीनगर के सांसद इम्तियाज जलील ने कहा कि मैं इस बारे में बात नहीं कर रहा हूं. लेकिन, ये महिला जिस तरह से बोलती है. मुझे बताया गया है कि नवनीत राणा एससी वर्ग से चुनी गई हैं. शायद वे संविधान को भूल गए होंगे क्योंकि वे बीजेपी की उम्मीदवारी चाहते हैं. जलील ने कहा है कि ये नाथूराम जैसे लोग हैं.
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin