कार्यकर्ताओं को धरना आंदोलन करने का अधिकार है - गोपाल शेट्टी
- by admin
- Mar 14, 2024
मुंबई: लोकसभा चुनाव में टिकट न मिलने की नाराजगी पर बीजेपी नेता गोपाल शेट्टी ने कहा है कि जिन कार्यकर्ताओं के साथ लंबे समय तक काम करने का मौका मिला है तो उन्हें शॉक लगना स्वाभाविक है.
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने बुधवार (13 मार्च) को 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इसमें बीजेपी ने कई प्रत्याशियों के टिकट काट दिए हैं. मुंबई नॉर्थ से गोपाल शेट्टी और उत्तर पूर्व मुंबई से मनोज कोटक का टिकट काटे पर भारी नाराजगी की बात सामने आ रही है. चुनाव में टिकट न मिलने पर शेट्टी के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की है. इस बीच बीजेपी नेता गोपाल शेट्टी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को धरना आंदोलन करने का अधिकार है. जिन कार्यकर्ताओं के साथ लंबे वक्त तक काम किया है, उन्हें शॉक लगना स्वाभाविक है.
बता दें कि बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को मुंबई नॉर्थ से चुनावी मैदान में उतारा है. गोयल वर्तमान में राज्यसभा सदस्य हैं. गोपाल शेट्टी के समर्थक अपने नेता को टिकट न मिलने से नाराज दिख रहे हैं और कुछ कार्यकर्ता धरना आंदोलन पर भी उतर आए हैं.

रिपोर्टर
admin