गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों ने 4 माओवादियों को किया ढेर
- by admin
- Mar 20, 2024
गढ़चिरौली (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। सुरक्षाबलों ने भीषण गोलाबारी में चार माओवादियों को मौत के घाट उतार दिया। ये सभी लोकसभा चुनाव में नापाक इरादे से महाराष्ट्र में घुसे थे। बताया गया कि ये सभी माओवादी तेलंगाना से गढ़चिरौली आए थे। इन पर इनाम भी घोषित था।
सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि बड़ी संख्या में माओवादी पड़ोसी राज्य से अपने नापाक इरादों के साथ राज्य में दाखिल हो चुके हैं। गढ़चिरौली पुलिस के क्रैक सी-60 कमांडो ने रेपनपल्ली डिवीजन के कोलामरका पहाड़ियों में तलाशी अभियान चलाया। पेड़ के पीछे छुपे माओवादियों ने अचानक सी-60 की टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग शुरू कर दी।मुठभेड़ रुकने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (संचालन) यतीश देशमुख के नेतृत्व में कमांडो ने आसपास के क्षेत्र में तलाशी ली। इस दौरान चार खूंखार माओवादियों के शव मिले। पुलिस ने इनके पास से एके-47, एक कार्बाइन, दो देशी पिस्तौल, गोला-बारूद , माओवादी साहित्य सहित अन्य सामान बरामद किए हैं।
अधिकारियों को आशंका है कि लोकसभा चुनाव से पहले माओवादी बड़ी वारदात को अंजाम देने के मकसद से महाराष्ट्र में दाखिल हुए थे। दरअसल महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin