पाली में 12 जुलाई को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
- by admin
- Jul 06, 2024
अंतर्राष्ट्रीय
कृष्णभावनामृत संघ के इस्कॉन केंद्र पाली की ओर से 12 जुलाई को शहर में गाजे-बाजे के साथ भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी। शनिवार को बापू नगर विस्तार स्थित इस्कॉन मंदिर में प्रेस को संबोधित करते हुए मंदिर अध्यक्ष कार्तिक कृष्णदास ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा- 12 जुलाई की दोपहर साढ़े 3 बजे रथ यात्रा अग्रेसन भवन से रवाना होगी। जो शहर के पानी दरवाजा, सर्राफा बाजार, धानमंडी, सोमनाथ मंदिर, सूरजपोल, नहर पुलिया, शिवाजी सर्किल होते हुए बापूनगर विस्तार स्थित इस्कॉन केंद्र पहुंचकर सम्पन्न होगी। जहां सभी भक्तों के लिए प्रसादी का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि रथ यात्रा में पालनपुर, जोधपुर, जयपुर, बीकानेर से भी इस्कॉन से जुड़े भक्त पहुंचेंगे। रथ यात्रा की तैयारियों को लेकर कुलदीप शर्मा, सुरेन्द्र पाटनेचा, योगेश प्रजापत, अभिलाष सांई सहित अन्य भक्त जुटे हुए है।
इस्कॉन की हर साल होती है ऑडिट
रिपोर्टर के सवालों के जवाब देते हुए अध्यक्ष कार्तिक कृष्णदास ने कहा कि लोगों में भ्रांति है कि इस्कॉन को चलाने वाली विदेशी संस्था है और यहां भक्तों से आने वाले चढ़ावे के रुपए विदेश में जाते है। जबकि ऐसा नहीं है। इस्कॉन की स्थापना 1966 में अमेरिका में हुई और उसकी स्थापना करने वाले भारतीय ही थे, जो मूल रूप से बंगाल के रहने वाले थे। उनका नाम स्वामी श्रील प्रभुपाद था। उन्होंने कृष्ण भक्ति को घर-घर पहुंचाने का काम शुरू किया था, लेकिन यहां लोगों ने ज्यादा अनुसरण नहीं किया तो अमेरिका चले गए और वहां उन्होंने वर्ष 1966 में इस सोसाइटी की स्थापना की। जिसका हेड क्वार्टर बंगाल है।
उन्होंने बताया कि संस्था के देश-विदेश में मंदिर है। जहां भक्त कृष्ण भक्ति करते है। वृंदावन, जगन्नाथपुरी में मंदिर है। मायापुरी में मंदिर बन रहा है। उन्होंने बताया कि पाली में भी वर्ष 2035 तक मंदिर, गोशाला, रेस्ट हाऊस और गुरुकुल निर्माण करवाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि पाली में उनके एक हजार के करीब सदस्य है।

रिपोर्टर
admin