संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर पर ही फंदे पर लटका मिला,पुलिस जांच में जुटी
- by admin
- Jul 08, 2024
सहारनपुर
(बड़गांव)। गांव झबीरन में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में ही
फंदे पर लटका हुआ मिला है। मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें युवक ने
आत्महत्या की बात लिखी है। पड़ोसी की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर
अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव झबीरन निवासी गौरव
सैनी (19) पुत्र
स्व श्रीचंद काफी देर तक बाहर नहीं दिखाई दिया तो पड़ोसियों ने अंदर जाकर देखा।
गौरव का शव कमरे में पंखे के कुंडे में साफे से लटका मिला। पुलिस को मामले की
सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार कर जांच पड़ताल की। पुलिस
ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।बताया जाता है कि गौरव घर
में अकेला रहता है। पिता की मौत के बाद उसकी मां भी लापता हो गई थी। एक भाई और बहन
किसी रिश्तेदारी में रहते हैं। बताया जाता है कि शव के पास से एक सुसाइड नोट भी
मिला है। इसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया है। सीओ देवबंद अशोक
सिसोदिया ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। पुलिस मामले की जांच
कर रही है। यदि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ भी संदिग्ध आता है तो कार्रवाई की
जाएगी।
संबंधित पोस्ट
हमें फॉलो करें
सब्सक्राइब करें न्यूज़लेटर
SUBSCRIBE US TO GET NEWS IN MAILBOX
लाइव क्रिकेट स्कोर
शेअर मार्केट
Ticker Tape by TradingView
Stock Market by TradingView

रिपोर्टर
admin